मेला देखने निकले इकलौते पुत्र का रेल लाइन किनारे मिला शव

के० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता। पीडीडीयू-बक्सर रेल लाइन के सीमावर्ती गांव मगरखाई के पास डाउन लाइन के पटरी के नीचे झाड़ियों में युवक का मिला। जेब से मिले मोबाइल से उसकी पहचान घनश्याम शर्मा पुत्र स्व. कमलेश्वर शर्मा निवासी गांव दयालपुर धनसोई जिला बक्सर बिहार के रूप में हुई। मां ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।

शाम घन श्याम शर्मा गांव के ही दो युवकों के साथ बक्सर मेला देखने के लिए कहकर निकले थे। उसके बाद वह घर नहीं लौटे। बुधवार सुबह युवक का शव बारा रेलवे लाइन के किनारे क्षत-विक्षत मिला। उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। चौकी प्रभारी बारा त्रिवेणी तिवारी को युवक की जेब से मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई। शव झाड़ियों में फेंका गया था।

युवक की मां रीता देवी ने हत्या कर शव रेल पटरी के किनारे फेंकने का आरोप लगाया। बताया कि उसका बेटा घनश्याम शर्मा इकलौता चिराग था। पिता की पांच वर्ष पूर्व ही मौत हो गई थी। पुत्र के मौत के बाद मां पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा। मां ने बताया कि मेला देखने जिन युवकों के साथ घर से निकला था वह घटना के बाद से फरार हैं। प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि स्वजन तहरीर देते हैं तो मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *