के० एस० टी०,पटना संवाददाता। पुलिस का आम लोगों से सही व्यवहार नहीं होने की शिकायत तो आम है। लेकिन इस बार जो मामला सामने आया, इससे पता चलता है कि उनका आपस में भी व्यवहार ठीक नहीं है। दरअसल, पटना पुलिस के एक सिपाही ने पहले तो गलत काम किया। जब थानेदार ने उसकी गलती बताई, तो उनसे उलझ भी पड़ा। हालांकि, मामले में थानेदार की ओर से और बड़ी गलती करने का आरोप लग रहा है।
डायल 112 के सिपाही के साथ बहस-: दरअसल एक शख्स को हाजत में बंद करने को लेकर थानाध्यक्ष और सिपाही के बीच बहस का आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह आडियो क्लिप रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष मो. जहांगीर आलम और डायल 112 के पीटीसी के सिपाही मनोज कुमार के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है। इसमें वे सिपाही को फटकार लगाते सुनाई दे रहे हैं।
पति-पत्नी के झगड़े में गई थी पुलिस-: थानेदार का कहना है कि पति-पत्नी के आपसी झगड़े की शिकायत मिलने पर डायल 112 की टीम वहां पहुंची थी। इसके बाद सिपाही मनोज कुमार महिला के पति को थाने लेकर आया और हाजत में बंद कर चला गया। बिना प्राथमिकी हुए थाने में किसी व्यक्ति को रखना गैर कानूनी है। यही बात उसी कही जा रही थी, लेकिन वह बहस करने लगा।
महिला सिपाही ने की थी शिकायत-: बताया जाता है कि शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में रहने वाली एक महिला सिपाही ने डायल 112 पर पति द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में मौजूद मनोज कुमार को शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया था। पुलिस टीम वहां पहुंची और महिला सिपाही के पति को हिरासत में लेकर थाने चली गई। वहां जाने के बाद उसे हाजत में बंद कर दिया गया।