भोजपुरी सिनेमा इन दिनों देश भर में काफी लोकप्रिय हो चुका है। भोजपुरी फिल्मों और गानों की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से ही यहां के कलाकार भी लोगों के बीच काफी मशहूर हो चुके हैं। भोजपुरी के इन्हीं कलाकारों में से एक अभिनेत्री मोनालिसा देशभर में काफी लोकप्रिय हैं। अपनी अदाकारी और दिलकश अंदाज के लिए मशहूर मोनालिसा सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
अक्सर अपने बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में रहने वाली भोजपुरी अभिनेत्री आए दिन कुछ ना कुछ इंटरनेट पर साझा करती रहती हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। इसी क्रम में हाल ही में अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं। इंटरनेट पर इन तस्वीरों के सामने आते ही यह तेजी से वायरल भी हो रही हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं। शेयर की गईं इन तस्वीरों में मोनालिसा ब्राउन रंग के पोल्का डॉट्स वाले जंपसूट में नजर आ रही हैं। डीप नेक और स्लीवलैस ड्रेस में मोनालिसा का बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। तस्वीरों को शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा, रात्रि के यात्री 2 के प्रमोशन के लिए। कृपया हंगामा प्ले पर इसे जरूर देखें। कुछ समय साझा की गईं इन तस्वीरों में अभिनेत्री.