गणेशदत्त मिश्रा की 14.20 करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क

के० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता। प्रदेश भर में माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी और उसके करीबियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई का क्रम जारी है। इसी इसी कड़ी में मुख्‍तार के करीबी रहे गणेश मिश्रा के खिलाफ लंबे समय से जांच के दौरान काफी अवैध संपत्तियों की जानकारी प्रशासन को मिली थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन की सक्रियता की वजह से अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में बुधवार को भी जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 14 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया। माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी गणेशदत्त मिश्रा की 14 करोड़ 20 लाख रुपये की सम्पत्ति को जिला प्रशासन व पुलिस ने कुर्क कर दिया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है। एंटी माफिया अभियान के तहत जिले मुख्तार अंसारी,

उसके स्वजन व करीबियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत मुहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक ने अपनी आख्या पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया था। जिसपर एसपी ने अपनी संतुष्टि देते हुए डीएम को प्रेषित कर दिया। मुख्तार अंसारी ने अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से अपने सहयोगी गणेशदत्त मिश्रा के नाम से शहर कोतवाली के रजदेपुर में 153 वर्ग मीटर, इसी के.

पास 76.2 वर्ग मीटर एवं कपूरपुर में 2540 वर्ग मीटर एवं रजदेपुर में गणेशदत्त मिश्रा के पिता शिव शंकर मिश्रा नाम से 260 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति खरीदी थी। जिसको आज कुर्क कर दिया गया। एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि माफियाओं के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी। वहीं आगे भी मुख्‍तार के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से निगरानी की जा रही है। जल्‍द ही अन्‍य करीबियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *