बाजारों में उमड़ती रही भीड़ और प्रदूषण से फूलती रही सांसे

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। धनतेरस पर बाजार में भीड़ उमड़ी तो प्रदूषण के मानक धूल और धुएं में डूब गए। हालांकि बाजारों में पानी का छिड़काव किया गया लेकिन धूल के महीन कण सांसों में घुलकर दिक्कत बढ़ाते रहे। निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) का बढ़ा रहा। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक औसतन 184 रहा जबकि नेहरू नगर और किदवई नगर में पीएम-2.5 बढ़कर 373 और 361 तक पहुंच गया जबकि पीएम-10 भी 404 और 251 तक पहुंच गया जबकि इनका मानक 100 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर ही है।

ये रही स्थिति-:

पीएम-2.5

निगरानी केंद्र नेहरू नगर, आइआइटी, एनएसआइ, किदवई नगर

अधिकतम 373 300 313 361

न्यूनतम 68 26 53 56

पीएम-10

निगरानी केंद्र नेहरू नगर आइआइटी एनएसआइ किदवई नगर-:

अधिकतम 404 – 206 251

न्यूनतम 93 – 83 56

औसत-184

ये हैं मानक-:

0-50 अच्छा

51-100 संतोषजनक

101-200 माडरेट

201-300 खराब

301-400 बहुत खराब

401-500 गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *