खाता धारक बैंकों में न लगायें भीड़़ पैसा नहीं होगा वापसः ड़ीएम
15 May
के० एस० टी०, कानपुर संवाददाता।खाता धारक बैंकों में अधिक भीड़़ न लगायें। सरकार द्वारा जारी 5 सौ व 1000 रूपये वापस नहीं होंगे। अफवाह फैलाने वालों पर क ठोर कार्रवाई की जायेगी। यह निर्देश जिलाधिकारी ड़ॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने खाता धारकों के लिए जारी किया है।
जिलाधिकारी के मुताबिक सरकार द्वारा जिस खाता धारक के खाते में 500 व 1000 रूपये भेजे गये है। वह किसी भी दशा में वापस नहीं लिये जायेंगे। इस बाबत बैंकों में भीड़़ न लगायी जाये। बैंक प्रबंधन पैसा निकालने वालों के लिए टोकन व्यवस्था को लागू करे।
एक दिन में तय लोगों का ही पैसा निकालने की प्रक्रिया अपनाये‚ ताकि बैंकों में भीड़़ को कम किया जा सके। ड़ीएम ने बैंक प्रबंधन को निर्देश दिये कि वह बैंक के बाहर पम्पलेट चस्पा करे‚ कि सरकार द्वारा भेजे गये पैंसे वापस नहीं होंगे।
ड़ीएम ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने अफवाह उड़ाई है कि सरकार द्वारा दिया गया धन यदि न निकाला तो वह वापस हो जायेगा। इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़़ी कार्रवाई की जायेगी।