इस चकाचौंध भरी दुनिया में सभी लोग अपने सपने पूरे करने आते हैं और कुछ उन ख्वाबों को पूरा कर भी लेते हैं। इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री पूजा बत्रा। ‘विरासत’ फिल्म से धमाकेदार एंट्री करने वाली पूजा बत्रा ने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन वह फिर भी एक पॉपुलर एक्ट्रेस का टैग हासिल नहीं कर पाईं। उन्होंने अपने अंदाज और अभिनय के बल पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है।
पूजा बत्रा ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। अभिनेत्री भले ही आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हों, लेकिन खूबसूरती के मामले में वह अब भी यंग एक्ट्रेसिज को टक्कर देती हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर हम आज आपको अभिनेत्री पूजा बत्रा के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा का जन्म 27 अक्तूबर 1976 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में हुआ था।
उनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे। अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पूजा बत्रा ने पुणे को चुना था। अभिनेत्री ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पुणे से की थी। फिल्मों में कदम रखने से पहले पूजा बत्रा ने लंबे समय तक मॉडलिंग की थी और उन्होंने उस इंडस्ट्री में काफी नाम भी कमाया था। वह मॉडलिंग इंडस्ट्री में इतनी सफल थीं कि उनकी गिनती भारत की मशहूर मॉडल्स में की जाती थी। साल 1993 में पूजा बत्रा ने.
फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का ताज भी अपने नाम किया था। इसके बाद पूजा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले काफी समय तक विज्ञापनों के लिए भी काम किया। उन्हें फिल्मों में कदम रखने का मौका साल 1997 में आई फिल्म ‘विरासत’ से मिला था, जिसमें उन्होंने शानदार अभिनय कर खूब वाहवाही लूटी थी। पहली ही फिल्म में पूजा ने अनिल कपूर और तब्बू जैसे कलाकारों के साथ काम किया था।
मॉडलिंग और फिल्मों के क्षेत्र में नाम कमाने वाली पूजा बत्रा न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। दरअसल, साल 2002 में पूजा ने पहली शादी सर्जन सोनू अहलूवालिया से की थी, जिसके बाद वह अमेरिका चली गई थीं। लेकिन नौ साल बाद दोनों के बीच मतभेद आने लगे थे और उन्होंने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा के पति सोनू अब आगे बच्चे का प्लान कर रहे थे, जबकि अभिनेत्री इसके लिए तैयार नहीं थीं। पूजा हॉलीवुड में करियर बनाना चाहती थीं और इसी वजह से उन्होंने सोनू के इरादे को भांपते हुए उन्होंने साल 2011 में तलाक लेने का फैसला किया था। सोनू अहलूवालिया से तलाक लेने के बाद काफी समय तक पूजा सिंगल रहीं और उन्होंने अपने पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान दिया।
लेकिन कुछ साल बाद 2019 में एक बार फिर पूजा ने 4 जुलाई गुपचुप तरीके से एक्टर नवाब शाह से शादी रचा ली थी। आपको बता दें, पूजा ने ‘भाई’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दिल ने फिर याद किया’ और ‘कहीं प्यार न हो जाए’ सहित बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों को जीता। वह साउथ की कई फिल्मों में भी अपने अभिनय का दम दिखा चुकी हैं।