के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। संवेदनशील इलाकों वाले कोहना थाना क्षेत्र की बदकिस्मत है कि देर शाम जाम पर जाम लगाने वालों की सजने वाली महफिल पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं दिखता हैं। सरेराह चलते लोगों को जान बूझकर परेशान करने वालों की हरकतों से आस-पास के लोग दहसत में रहने को मजबूर हैं।
बीती 26 अक्टूबर की रात घर लौट रहे मछुआ नगर के निवासी रितिक पर नशे बाजों ने एकराय होकर सिर्फ हमला ही नहीं किया बल्कि जबडा तोड़कर चेतावनी दी कि पुलिस से शिकायत करने से कोई फायदा नहीं होगा। हम लोगों का कुछ नहीं बिगडेगा दर्ज करने को दी गई शिकायत के अनुसार मछुआ नगर पुराना कानपुर निवासी विनोद का पुत्र रितिक घर लौट रहा था
रात के नौ बजे थे अपने घर के निकट पहुंचने वाला था तभी इलाके के संजय, जीतू, आरिफ, परानशू, हिमांशु व टिंकू व 3 से 4 अन्य लोगो ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घेर लिया रोकने का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी और एक जोर दार घूंसा जबडा पर मारा तो रितिक वाहन सहित लहुलुहान होकर गिर पड़ा।
वही लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर चिकित्सक के पास ले गए और मरहमपटटी कराई। वही पीडित परिजन के साथ थाने पहुंच कर पूरी जानकारी दी और लिखित शिकायत दी। आश्वासन के बाद भी कोहना पुलिस आदतन हरकत में नहीं आई।
उधर पीड़ित को अधमरा करने वाले इलाके में खुलेआम घूम रहे हैं। कोहना पुलिस की निष्क्रियता का इससे बड़ा सबूत और क्या होगा? पीड़ित और उसका परिवार आरोपियों के भय से घर से निकलने में भय महसूस कर रहे हैं।