कच्चा बादाम पर डांस कर रातोंरात स्टार बनीं अंजलि अरोड़ा

कंगना रणौत के शो ‘लॉकअप’ फेम मॉडल, टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया का जाना-पहचाना नाम हैं। उनके वीडियो और तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर धूम मचाते हैं। अंजलि अरोड़ा का जन्म 3 नवंबर 1999 को पंजाबी परिवार में हुआ। आज वह अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं। अंजलि अरोड़ा कई हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम करके शोहरत हासिल कर चुकी हैं।

इसके अलावा वह अपने लुक्स को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। आइए जानते हैं अजंलि के बारे में रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजलि का जन्म दिल्ली में हुआ। इसके बाद उनकी प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी हुई। अंजलि को शुरू से ही एक्टिंग और डांसिग का शौक रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने वर्ष 2007 में टिकटॉक पर वीडियो बनाकर अपने करियर की शुरुआत की। वह अपने लिपसिंक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी हैं।

अंजलि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डांसिंग और कॉमेडी वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर अंजलि ‘कच्चा बादाम’ गाने पर रील बनाने के बाद रातोंरात फेमस हो गईं। यह गाना मूल रूप से भुवन बदायकर ने गाया था, जिस पर अंजलि ने डांस किया और छा गईं। अंजलि अरोड़ा का डांस काफी पसंद किया गया। सोशल मीडिया पर अच्छी पहचान बनाने वाली अंजलि ने कंगना रणौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में भी हिस्सा लिया था।

इसके बाद से अंजलि की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। अंजलि अरोड़ा ने कई हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियो में सुच्चा यार, करण रंधावा, काका, अकाल, राहुल वैद्य जैसे बड़े सिंगर्स के साथ भी काम किया है। इसके अलावा वह कई टीवी सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। अंजलि अरोड़ा अपने नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जहां वह वीडियो व्लॉग के जरिए फैंस के साथ अपनी डेली लाइफ साझा करती नजर आती हैं। अंजलि अरोड़ा एक एमएमएस को लेकर भी चर्चा में रही थीं।

इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया। हालांकि, अपने कथित एमएमएस को लेकर अंजलि ने कहा था कि इसमें वह नहीं है। यह किसी की साजिश है, उन्हें बदनाम करने की। पर्सनल लाइफ की बात करें तो अंजलि का नाम एक वक्त पर मुनव्वर फारुकी के साथ जुड़ा था। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों अंजलि डिजिटल क्रिएटर आकाश संसनलाल को डेट कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *