31.23 करोड़ में 18 खराब प्रमुख सड़कों का होगा कायाकल्प

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। जिले की प्रमुख सड़कों का जल्द ही कायाकल्य होगा। शासन ने 18 प्रमुख सड़कों के लिए 31.23 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है। इन सड़कों पर शीघ्र ही काम शुरू होगा। इस धनराशि से 110 किमी सड़कों की पीचिंग व नवीनीकरण का काम किया जाएगा। इनमें से कुछ सड़कों पर डिवाइडर भी बनाए जाएंगे। इसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को शामिल किया गया है। लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों के नवीनीकरण व विशेष मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा था। शासन ने इसे स्वीकृति प्रदान करते हुए धनराशि अवमुक्त कर दी है।

इन सड़कों की बदलेगी सूरत:- लोक निर्माण विभाग की तरफ से सड़कों के नवीनीकरण व विशेष मरम्मत को भेजी गई सड़कों काे शासन ने हरी झंडी दे दी है। जल्द ही इन सड़कों की सूरत बदल जाएगी। इसमें अतरौलिया से अहरौला मार्ग, कप्तानगंज से अहरौला, बूढ़नपुर से आजमतगढ़-लदवा सराय, राजदेपुर-हरिहया-भीमबर, अतरौलिया-अतरैठ, रौनापार-लाटघाट-अमिलो, सोफीपुर-मड़ना संपर्क मार्ग, लखनऊ-बलिया पुराना ठंडी सड़क-शंकर मूर्ति, पहाड़पुर तिराहा से ब्रह्मस्थान, ज्योति निकेतन-करतालपुर, भंवरनाथ-तहबरपुर, आजमगढ़ रेलवे स्टेशन, हरबंशपुर, सिविल लाइन चौक, मुकेरीगंज से हर्रा की चुंगी डिवाइडर, रानी की सराय-ऊंची गोदाम, खेतासराय-दीदारगंज, दीदारगंज-सरायमीर, गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग, बूढ़नपुर-दीदारगंज-मेंहनाजपुर-औड़िहार व वाराणसी-आजमगढ़ के बीच का लालगंज मार्ग शामिल है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इन्होंने कहा:- जिले की सड़कों के नवीनीकरण व विशेष मरम्मत के लिए धनराशि आई है। इसका प्रस्ताव भेजा गया था। इससे जनता को काफी लाभ होगा।
– लालजी यादव, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *