नोरा फतेही ने बहुत ही कम समय में अपने डांस के बलबूते पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। भले ही एक्टिंग की दुनिया में नोरा का जादू न चलता हो, लेकिन बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में नोरा के स्पेशल डांस नंबर के बिना अधूरी हैं। नोरा ने हाल ही में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ में एक स्पेशल मानिके गाना किया था। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक फैन नोरा के गले लगकर जोर-जोर से रोते हुए नजर आ रही है।
अपने फैन को गले लगाकर नोरा ने करवाया चुप-: सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने हाल ही में नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में नोरा फतेही की एक फैन उनसे मिलने के लिए झलक दिखला जा 10 के सेट के बाहर पहुंची। नोरा फतेही को देखकर वह फैन फफक-फफक कर रोने लगी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी इस गर्ल फैन को गले लगा लिया और उनसे उनका नाम पूछा। इसके बाद नोरा ने स्वीट जेस्चर दिखाते हुए वैनिटी वैन के बाहर खड़े होकर ही अपनी फैन के माथे पर प्यार से किस किया और साथ ही खड़े होकर अपनी प्रशंसक से ढेर सारी बातें की। नोरा का ये जेश्चर कुछ फैंस को काफी पसंद आया, लेकिन इस कारण की वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गईं।