शूटिंग के समय पति और बच्चों को बहुत मिस करती हैं सनी लियोनी
15 Nov
सनी लियोनी बॉलीवुड की बोल्ड बाला हैं जिन्होंने अपने आइटम सॉन्ग से कई बार फैंस के बीच आग लगाई है। सनी इन दिनों एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के सीजन 14 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसके अलावा अभिनेत्री फिल्मों में भी सक्रिय हैं। इन सबके बीच सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें अभिनेत्री ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है। मीडिया से बातचीत के दौरान सनी ने.
बताया की उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ओह माय घोस्ट साइन की है। वहीं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सनी लियोनी ने बताया कि जब वह काम के लिए जाती हैं तो वह फैमिली को बहुत मिस करती हैं और वक्त मिलने पर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का कोई भी मौका नहीं गवाती हैं। बता दें कि सनी अपने बच्चों के बेहद करीब हैं। उनके दो जुड़वा बेटे नूह अशर और एक बेटी निशा है।
इस इंटरव्यू में सनी ने अपने शो स्प्लिट्सविला 14 के बारे में बात की। अभिनेत्री ने बताया कि शो की शूटिंग इस बार गोवा में हो रही है। इस बार कंटेस्टेंट्स को अपने आइडल पार्टनर की तलाश में समंदर पार आना होगा। इसके साथ ही सनी ने बताया की इस बार शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग और यूनिक रखा गया है। इस शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि सनी लियोनी ने साल 2011 में डेनियल वेबर से शादी रचाई थी और उनके तीन बच्चे हैं। अभिनेत्री अक्सर अपने परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।