बकाया पैसा मांगने पर युवकों ने ढाबे में तोड़फाेड़, मामला दर्ज

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। मुबारकपुर थाना के आजमगढ़-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमुड़ी बाजार स्थित वेलकम ढाबा पर गुरुवार की रात शहर से भोजन करने पहुंचे मनबढ़ युवकों ने बकाया पैसा मांगने पर जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों की पिटाई की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दस आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो भागने में सफल हो गए। संचालक ने काउंटर से 25 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है।

शहर के रामपुर व रेलवे स्टेशन रोड के रहने वाले दस की संख्या में युवक चार पहिया वाहन से रात दस बजे जमुड़ी बाजार में वेलकम ढाबा पर भोजन करने पहुंचे थे। भोजन के बाद ढाबा संचालक ने एक सप्ताह पूर्व बकाया 2800 रुपये व बिल का तीन हजार रुपये की मांग करने लगा। इसको लेकर मनबढ़ युवकों से विवाद हो गया। युवक देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चल दिए। इसके बाद ढाबा के मुख्य गेट पर ताला बंद हो गया। आधा घंटे बाद पांच चार पहिया वाहनों से.

12 की संख्या में पहुंचे युवकों ने ढाबा के गेट का ताला तोड़कर गार्ड हरेंद्र सिंह निवासी हरखपुर थाना महराजगंज, कर्मचारी नौशाद खान निवासी भादो थाना दीदारगंज, तौफीक निवासी चितारा थाना दीदारगंज व मेराज निवासी दुबावा थाना दीदारगंज की जमकर पिटाई की। घायलों काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुबारकपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इनमें तीन लोगों उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया। जबकि गार्ड गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे जिला

अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवकों ने ढाबे के दो फ्रीजर, सीसीटीवी कैमरा, लैपटाप, कुर्सियां, गमला, किचन सेट व बाहर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर भाग निकले। ढाबा संचालक शाह आलम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शहर के रेलवे स्टेशन रोड निवासी शनि यादव, मुन्नु यादव, गोविंद प्रजापति, रवि यादव निवासी मोहमदल्ला, राधेश्याम निवासी पल्हनी, विकास यादव निवासी जमालपुर, रवि गोंड, पंकज यादव आशीष यादव निवासी रामपुर थाना

सिधारी, जितेंद्र कुमार निवासी रामपुर थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार कर लिया। फरार वरुण व रंगीला निवासी जमालपुर की तलाश में पुलिस जुट गई है। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने कहा कि मनबढ़ युवकों पर कठाेर कार्रवाई की जा रही है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *