बाइक टकराने से AC बस में लगी आग

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। सारनाथ-लुंबिनी राष्ट्रीय राजमार्ग-233 पर अतरौलिया थाना के लोहरा गांव के समीप रविवार की देर शाम को मऊ वाया आजमगढ़ से नई दिल्ली जा रही प्राइवेट एसी बस के सामने बाइक सवार दो युवक अचानक आकर टकरा गए, जिससे एसी बस में आग लग गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस की तत्परता से बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस में सवार चार युवतियों समेत.

छह यात्री झुलस गए। बस में फंसने से बाइक सौ मीटर तक घिसटती चली गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाई। मऊ से आजमगढ़ होते हुए प्राइवेट एससी बस सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। तेजापुर(लोहरा) गांव के समीप हाईवे कट से एकाएक बाइक सवार दो युवक बस के सामने आ गए। बाइक बस के आगे की हिस्से में फंस कर घिसटती हुई लगभग सौ मीटर तक चली गई। इससे बस के अगले हिस्से में आग लग गई। जिससे बाइक सवार रविंद्र व पिंटू निवासी बड़सरा थाना.

कप्तानगंज की मौके पर ही मौत हो गई। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच कर यात्रियों को बाहर निकलने में मदद करते हुए आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस दौरान यात्रियों में आगे निकलने की होड़ लगी रही। एसओ नदीम अहमद फरीदी ने जवानों के साथ पहुंच कर बस से यात्रियों को बाहर निकलवाया। उसके बाद झुलसे ध्रुव, रौशनी, किरन, सुनीता, पिंकी, रीतू निवासी बनकट थाना मुबारकपुर को 100.

शैय्या अतरौलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया व सीओ गोपाल स्वरूप वाजपेयी तत्काल मौके पर पहुंच कर यात्रियों को दूसरे साधन से भेजवाया। घटना से यात्री पूरी तरह से सहमे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *