रमजान में सद्भावना की इन वर्दी धारियों ने बाटा गुप्त दान

चमन गंज थाने में आकस्मिक जरूरतमंदों के लिए पहले ही वर्दी धारियों ने मना लिया था दान-पात्र

फजलगंज थाना प्रभारी ने भी चलाए थे दान पात्र में चौके छक्के

सिपाहियों ने भी पीछे मुड़कर भी नहीं देखा

के. एस. टी, कानपुर संवाददाता। अब समाज के प्रति वर्दी धारी भी जागरुक हो गए हैं। इसी संख्ला में कुछ नाम तो खुल जाते हैं किन्तु दान पात्र अपना नाम नही उजागर करना चाहते हैं। ऐसे ही कढ़ी में हमने गुप्त रूप से उन वर्दी धारियों की दो-चार फोटो निकाल ली है।जो दान दाताओं में अपना नाम नही शामिल करना चाहते थे। ऐसे में ही आपके सामने जो सूची आ रही है। उसमें सीसामऊ क्षेत्राधिकारी राम शिरोमणि पाण्डेय चमनगंज थाना अध्यक्ष राज बहादुर ग्वालटोली चौकी प्रभारी देवीशरण सिंह तो इस सूची में शामिल ही है।इसके बावजूद रमजान के पवित्र माह देख चमनगंज दो हेड कांस्टेबल राज किशोर शुक्ला व मोहम्मद तारिक ने गुप्त रूप से थानाध्यक्ष राज बहादुर की गुप्त पेटी में अपना माल जरूरत मन्दो के लिए दान किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *