24 से अधिक प्रवासी मजदूरों की मौत से थर्राया औरैया
16 May
◆देर रात तक हादसे को लेकर होती रही चर्चा परिचर्चा
◆घटनास्थल पर दबे हुये मजदूरों को निकालती पुलिस
के. एस. टी, औरैया संवाददाता।जनपद के कोतवाली क्षेत्र हाईवे रोड ग्राम मिहौली के समीप शनिवार की भोर करीब साढे 3 बजे ट्राला ने खड़ी हुई डीसीएम में टक्कर मार दी जिससे ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें करीब 60 प्रवासी मजदूर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे जबकि डीसीएम में 22 प्रवासी मजदूर सवार थे। डीसीएम गाजियाबाद से मध्यप्रदेश जा रही थी। ट्राला पलटने एवं डीसीएम में टक्कर होने के चलते मजदूरों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये, और उन्होंने बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। दुर्घटना की सभी घायलों को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों में 24 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। हृदय विदारक हुई घटना को लेकर समूचा जनपद थर्रा गया। हादसे को लेकर जनपद में देर रात तक चर्चा परिचर्चा का दौर जारी रहा। क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम मिहौली के समीप हुए हादसा में राहुल सहीरा पुत्र विभूति सहीरा, कनी लाल पुत्र जीता महोत, राजा वीराना गोस्वामी, गोवर्धन पुत्र गौरंगो, उत्तम गोस्वामी, डॉक्टर मेहतो पुत्र गोपाल मेहतो व सोमनाथ गोस्वामी सर्वे निवासीगण गोपालपुर थाना पिंडा जोरा झारखंड व मिलन बाबू बघोकार पुत्र अमित, चंदन राजभर व गणेश निवासीगण पश्चिम बंगाल एवं केदार यादव पुत्र मुन्ना यादव व सत्येंद्र पुत्र मोहन निवासीगण गया बिहार तथा अर्जुन चौहान पुत्र गोपाल चौहान निवासी ग्राम मुंडेरा थाना प्रधानगंज जनपद कुशीनगर उत्तर प्रदेश व मुकेश पुत्र श्रीधर विश्वकर्मा निवासी उमापुर ओटाई जनपद भदोही उत्तर प्रदेश के अलावा सुधीर, कीर्ति खिलाड़ी, नकुल मेहतो एवं नंद किशोर निवासीगण अज्ञात की भी मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना को लेकर जनपद में सनसनी फैल गई तथा हर कोई चर्चा पर चर्चा करता हुआ देखा गया।