बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा छह की मौत 15 लोग घायल
30 Nov
के० एस० टी०,बहराइच संवाददाता।यूपी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सर्दी शुरू होती है सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं। बहराइच में बुधवार सुबह दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 15 की हालत गंभीर है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैसरगंज इलाके में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर होने से भीषण हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर कैसरगंज एसडीएम, एएसपी सिटी और सीओ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों संग मौके पर पहुंचे।
बस लखनऊ से बहराइच ईद गाह डिपो के लिए जा रही थी। डीएम व एसपी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। यह हादसा जरवलरोड थाना क्षेत्र के घाघरा घाट के पास हुआ।