के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।वन विभाग को एक महीने से चकमा दे रहा तेंदुआ बेहद शातिर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आइआइटी की ओर से सोमवार को 70 मीटर लंबा और 40 मीटर चौड़ा जाल पेड़ों के सहारे लटकाया गया लेकिन वहां अक्सर घूमने वाला तेंदुआ फटका तक नहीं। लिहाजा अब सुरक्षा कर्मियों की.
एक टीम उसका पीछा कर उसे जाल की ओर लाने की कोशिश करेगी। आइआइटी के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ विभाग की गतिविधियों पर भी नजर रख रहा है। वह जालों और पिंजरों से बेहद चालाकी से बचकर निकल जाता है। अब उसे पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। इसके तहत पहले जानवरों को पूरे जंगल की ओर ढकेला जाएगा।
तेंदुआ अगर जंगल में होगा तो जानवर वहां नहीं जाएंगे। यह पुष्टि होते ही सुरक्षा कर्मियों व वन विभाग की टीम जाल रस्सी व ट्रैंकुलाइजर गन लेकर जंगल में घुसेगी और तेंदुए को पेड़ों से बंधे लंबे जाल की ओर लाने की कोशिश की जाएगी।