के० एस० टी०,अलीगढ़ संवाददाता।राष्ट्रीय राजमार्ग- 91 पर अकराबाद के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हाईवे किनारे काफी देर तक शव पड़ा रहा। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुत्तों ने शव को नोंचा। इसका वीडियों वहां से गुजर रहे लोगों ने बना लिया। बताया जा रहा है कि कुत्ते द्वारा शव को नोंचने का भी वीडियो प्रसारित हो गया,
जबकि इस रोड पर एनएचएआइ के साथ ही पुलिस टीमें भी पेट्रोलिंग करती रहती हैं। इसको लेकर अब मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग हर वक्त चलता है। अलग-अलग टीमें भी पेट्रोलिंग करती हैं, लेकिन इस तरह शव की बेकद्री होना दुखद है।
डीएम-एसएसपी को इस मामले की जांच कराकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे कभी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।