के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कानपुर में ग्वालटोली पुलिस ने तीन दिन पहले शराब सेल्समैन से 1.45 लाख रुपये लूटने वाले शातिर बदमाशों को महज तीन दिन में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसने पास से लूट के रुपये और वारदात में प्रयुक्त की गई कार बरामद कर ली है।
पकड़े गए तीन आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। उनके खिलाफ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी सेंट्रल रविंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि ग्वालटोली निवासी संतोष वर्मा अंग्रेजी शराब ठेके में सेल्समैन हैं। 18 जनवरी को.
वह दुकान बंद कर बिक्री के 1.45 लाख रुपये लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर रूपये भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। मामले में सेल्समैन ने अज्ञात के खिलाफ लूट की एफआईआर दर्ज कराई थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा:- पुलिस ने मुखबिर सूचना पर गंगा बैराज से उन्नाव जाने वाली रोड पर कार सवार तीनों बदमाशों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान पनकी गंगागंज निवासी सूरज मिश्रा, लखनऊ के जानकीपुरम निवासी अमन सिंह उर्फ अंशू व महबूब के रूप में हुई है।
ये सामान हुआ है बरामद:-पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त कार, 40 हजार रुपये, एक तमंचा, तीन मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में अमन सिंह के खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।