चिड़ियाघर से चोरी हुई तिजोरी 5.95 लाख की नकदी सहित बरामद

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कानपुर चिड़ियाघर के कैश रूम से चोरी हुई ढाई क्विंटल की तिजोरी को पुलिस ने दूसरे दिन शनिवार को कांबिंग के दौरान परिसर से ही बरामद कर लिया। तिजोरी में रखी 5.95 लाख की नकदी भी मिल गई है। पुलिस की सतर्कता से चोर तिजोरी को बाहर नहीं निकाल पाए। पुलिस शक के आधार पर रात्रि ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चिड़ियाघर परिसर में स्थित प्रशासनिक भवन में कैश रूम बना है।

 

 

इस कैश रूम में रखी भारीभरकम तिजोरी में चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों से होने वाली आय को रखा जाता है। अधिक कैश जमा होने पर उसे ट्रेजरी में जमा करा दिया जाता है। शुक्रवार की सुबह क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता कैश रूम पहुंचे तो तिजोरी गायब थी। जबकि, मेन गेट में ताला बंद था। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की। एसीपी कर्नलगंज अकमल खान के अनुसार चिड़ियाघर के सभी गेट बंद कराकर किसी के भी आवागमन पर रोक लगा दी थी।

परिसर में कांबिंग के दौरान लकड़ी वाले पुल के नीचे पुआल में छिपाई गई तिजोरी को नकदी समेत बरामद किया गया। वारदात में रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर शक है। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि रात के वक्त चोरों ने तिजोरी पुल के नीचे छिपा दी थी। शेरों के लिए मांस लेकर आने वाली गाड़ियों में तिजोरी रखकर बाहर ले जाने की तैयारी थी। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के कारण मौका नहीं मिल सका।

एसीपी के अनुसार फोरेंसिक की मदद से तिजोरी से फिंगर प्रिंट जुटाए गए हैं। संदिग्ध कर्मचारियों के फिंगरप्रिंट का मिलान तिजोरी पर मिले फिंगरप्रिंट से कराया जा रहा है। इसकी मदद से जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *