लापता किसान का शव मिलने पर बेटे ने दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट
02 Feb
के० एस० टी०,रसूलाबाद, कानपुर देहात संवाददाता। धन्नी निवादा गांव से लापता किसान का शव मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बेटे ने गांव निवासी एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। धन्नीनिवादा भीखदेव गांव निवासी राजेंद्र कुमार ने बुधवार को थाने में दी तहरीर में.
बताया कि पिता उमाकांत (59) गांव के बाहर खेत में झोपड़ी बनाकर भूसे वाले कूप के पास रहते थे। 16 दिसंबर को झोपड़ी में किसी ने आग लगा दी थी। इसके बाद 16 जनवरी को पिता संदिग्ध हालात में लापता हो गए। 18 जनवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। 25 जनवरी को शिवली के संभर मुरीदपुर माइनर में उनका शव मिला।
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट मिली। गांव निवासी राजू दुबे अक्सर पिता को शराब पिला देते थे। इसका वह विरोध करता था। राजू ने ही पिता की हत्या कर शव माइनर में डाल दिया। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।