बेटी की मौत के सदमे में पिता की गई जान

के० एस० टी०, कानपुर देहात संवाददाता। झींझक में सड़क हादसे में बेटी की मौत होने के सदमे में शंकरगंज निवासी एक बुजुर्ग की बुधवार को हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस पर परिजन बिलख पड़े। रूरा-झींझक रोड पर मंडी समिति के पास 13 फरवरी की शाम ऑटो व कार की टक्कर हो गई थी।

हादसे में शंकरगंज झींझक निवासी श्याम प्यारी उसकी बेटी द्वारिकागंज झींझक निवासी अनीता दूसरी पुत्री सट्टी की सुनीता उसके पति मोहनदास और द्वारिकागंज की पुष्पा व जरियन चंदियापुर कन्नौज निवासी रामसखी घायल हो गई थीं। हादसे के बाद अनीता व रामसखी की मौत हो गई थी। वहीं अनीता की घायल मां श्याम प्यारी व बहन सुनीता का.

उपचार कानपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था और ठीक होने पर दोनों अस्पताल से घर आईं। इस दौरान श्यामप्यारी के पति कुंअर सिंह को बेटी अनीता की मौत की जानकारी हुई। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस पर परिजन बिलखने लगे। थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर ने बताया कि किसी ने मामले की सूचना नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *