सृष्टि मिश्रा ने 93% अंक लाकर कॉलेज का नाम रौशन किया
के० एस० टी०, कानपुर नगर संवाददाता।कानपुर नगर के इण्टर कॉलेजों की छात्राओं ने इण्टर मीडियम परीक्षा में जो नाम रोशन किया है उनमें से कल्याणपुर स्थित शत्रुघन सिंह बालिका इण्टर कॉलेज की छात्रा सृष्टि मिश्रा ने.
93% प्राषी पाल ने 88% वैष्णवी राठौर ने 87% श्रुति सिंह ने 85% अंक लाकर कॉलेज का नाम रौशन किया हैं। कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मुन्नी देवी सिंह ने टीचिंग स्टाफ के साथ अभिभावकों को.
धन्यवाद दिया है और बोला कि अध्ययन एवं पठन-पाठन में बालिकाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है।