भूखे प्यासे मजदूरों पर पुलिस कर रही लाठीचार्जः अखिलेश यादव

के. एस. टी, लखनऊ संवाददाता। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की सड़कों पर भूखे प्यासे भटक रहे मजदूरों पर पुलिस लाठी चार्ज कर रही है वहीं भाजपा सरकार अपनी राजनीति चमकाने में लगी है। उन्होंने कहा भाजपा राज में गरीब होना जुर्म हो गया है।

श्री यादव को यहां जारी अपने बयान में कहा कि सरकार के मंत्री मजदूरों को चोर डकैत बता रहे हैं तो पुलिस के दरोगा मुजफ्फरनगर में मजदूरों की साइकिल छीन कर बेच देते हैं। गरीबों में बंटने वाला अनाज मध्य प्रदेश की मंडियों में बिक रहा है।

श्री यादव ने कहा है कि ‘आम जनता को यह समझ नहीं आ रहा है कि जब सरकारी‚ प्राइवेट और स्कूलों की 50,000 बसें खड़े–खड़े धूल खा रही हैं तो प्रदेश की सरकार प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए इन बसों को का सदुपयोग क्यों नहीं कर रही।

यह कैसा हठ है?बस की जगह बलप्रयोग अनुचित है। उन्होंने बीते दिनों संभल के चंदौसी में पार्टी नेता छोटेलाल दिवाकर व उनके पुत्र की हत्या की निंदा करते हुए कहा बीते 3 साल से सत्तारूढ़ दल के समर्थक सपा नेता व कार्यकर्ताओं का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *