डाला छठ के महापर्व पर घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
08 Nov
आजमगढ़ || तरवां थाना क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाए जाने वाले महापर्व डाला छठ के अवसर पर आज क्षेत्र के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। तीन दिवसीय इस महापर्व में बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं ने अस्तगामी सूर्य देव को अर्ध्य देकर उपवास सूरू किये |
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अस्तगामी सूर्य को गंगाजल व दूध का अर्पण कर व्रती महिलाएं अपनी घर परिवार के सुख शांति की कामना करती हैं ,और अगले दिन तक उनका उपवास शुरू हो जाता है |
अगले दिन उदय होते सूर्य देव को अर्ध्य देकर उपवास का समापन किया जाता है , डाला छठ के इस अवसर पर व्रती महिलाएं पारंपरिक तरीके से ईख़ ,सोपला और फलों का प्रसाद सूर्यदेव को अर्पणकर व्रत समाप्त करती है |
कोदोपुर घाट , फद्दुपुर घाट झालरों और लाइटों से जगमगाते रहे ,कोदोपुर घाट पर आयोजक सिपाही हवलदार यादव अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ सूर्य देव को अर्ध्य दिये |