Skip to content● चालकदल के 8 सदस्यों समेत 107 लोगों की मौत
के. एस. टी, कराची। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान शुक्रवार को यहां जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्ड़े के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में 107 लोग सवार थे। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उड़़ान संख्या पीके- 303 लाहौर से आ रही थी और विमान कराची उतरने ही वाला था कि कुछ मिनट पहले मालिर में मॉड़ल कॉलोनी के निकट जिन्ना गार्ड़न में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।