सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण

आज़मगढ़ ।।    समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सांसद ने कहा की बाबा साहब पीडीए परिवार के भगवान है। 

और आज का दिन बहुत बड़ा है , बाबा साहब के बनाए गए संविधान में दिए गए अधिकारों  और भागीदारी के लिए समाजवादी पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी। 

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि संविधान के साथ हम समाजवादी पार्टी के लोग कोई छेड़छाड नहीं होने देंगे।  इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के मेंहनगर विधायक पूजा सरोज , सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव व जिलाध्यक्ष हवलदार यादव और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट — रामप्रवेश & शैलेश