बच्चे की हत्या के बाद घर से भागने की फिराक में थी मां, प्रेमी हुआ गिरफ्तार

कानपुर नगर, संवाददाता। नर्वल थानाक्षेत्र के प्रतापपुर गांव में चार साल के मासूम की हत्या के मामले में आरोपी मनीषा के प्रेमी विकास यादव को पुलिस ने नर्वल मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें अबतक की जांच में पता चला है कि मनीषा प्रेमी विकास के साथ घर छोड़कर जाने की तैयारी में थी। मंगलवार को जब पति सुशील ने घर का कमरा खोला तो देखा कि कपड़ों से भरा हुआ बैग रखा मिला। बैग उसी बेड के नीचे रखा था जिस पर बच्चे की हत्या की गई।

परिजनों का मानना है कि चूंकि उसने पति को रात में कोल्ड ड्रिंक लाने के लिए कई बार कहा था। ऐसे में आशंका है कि हत्या के बाद वह पति को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद प्रेमी संग भागने की फिराक में थी। हालांकि इससे पहले ही पति छत पर लेटे बेटे को देखने चला गया और घटना उजागर हो गई। सुशील ने बताया कि घर के इकलौते चिराग की हत्या से पहले भी घर में दो वर्षीय बेटी अंजू और एक साल के बेटे अनुराग की मौत हुई थी। दोनों बच्चों की मौत के वक्त मनीषा ही घर पर अकेली थी।

तब उन लोगों को उस पर शक नहीं हुआ। हालांकि अब वह इस बात से इन्कार नहीं कर पा रहे कि उन बच्चों की भी हत्या उसी ने की हाेगी। उधर प्रेमी का पारिवारिक बड़ा भाई भी रिश्तेदार की बेटी लेकर लापता है। नर्वल थाना प्रभारी राम मूरत पटेल ने बताया कि विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।