सेंट्रल व रावतपुर स्टेशन पर काउंटर खुले‚ आरक्षण शुरू

के. एस. टी, कानपुर संवाददाता। सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार से एक आरक्षण काउंटर खोल दिया गया। पहले दिन रिजर्वेशन कराने वालों से ज्यादा टिकट रद कराने को लोग पहुंचे‚ लेकिन इन्हें यह कहकर वापस कर दिया गया कि आज सिर्फ आरक्षण होगा‚ रिफंड़ नहीं। इधर‚ रावतपुर स्टेशन पर भी एक आरक्षण काउंटर खोला गया।

लॉकड़ाउन की इस अवधि में रेलवे द्वारा कुछ मार्गों पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पूर्व में ही शुरू कर दिया गया है। इन ट्रेनों के लिए अभी तक सिर्फ ऑनलाइन आरक्षण हो रहा था। अब रेलवे स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इनके चलने का मार्ग भी घोषित कर चुका है।

इस मद्देनजर ट्रेनों में आरक्षण के लिए शुक्रवार से देश भर में चुनिंदा आरक्षण काउन्टर खोल दिये गए। इस क्रम में सेंट्रल स्टेशन सिटी साइड़ पर भी एक आरक्षण काउन्टर सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया गया। यहां बड़़ी संख्या में लोग पूर्व में कराए गए टिकटों को रद कराकर रिफण्ड़ लेने आए थे।

लेकिन इन सबको बताया गया कि रिफण्ड़ 25 मई से शुरू होगा। लिहाजा सभी लोग लौट गए। इधर. शाम 6 बजे तक खुले एकमात्र आरक्षण काउन्टर में कुल 61 आरक्षण फार्म में 83 यात्रियों का आरक्षण किया गया‚ जबकि 58 हजार से कुछ अधिक रूपये काउन्टर पर इन आरक्षणों के लिए दिये गए।

रावतपुर स्टेशन के आरक्षण काउन्टर पर 12 हजार रूपये बुकिंग से प्राप्त हुए। इधर अनवरगंज‚ गोविन्दपुरी व कल्याणपुर में आरक्षण काउन्टर नहीं खुले। गोविन्दपुरी में हालांकि पूरा स्टाफ पहुंच गया था। यहां आरक्षण केन्द्र की सफाई के बाद स्टाफ का घर जाने के निर्देश दे दिये गए। सेंट्रल के वाणिज्य विभाग से जानकारी दी गई कि अभी एक ही काउन्टर खोला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *