आज से खुलेेंगी अदालतें‚ जमानत के 27 प्रार्थना पत्रों की होगी सुनवाई
26 May
के. एस. टी, कानपुर संवाददाता।हाईकोर्ट के निर्देश पर आज से सीमित अदालतों में विशेष मामलों पर सुनवाई होगी। पहले दिन 27 मामलों पर वीडि़यो कांफ्रेसिंग के जरिये सुनवाई करके आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जायेगा। सुनवाई के दैारान केवल एक वकील ही अदालत में प्रवेश कर सकेगा।
कचहरी खुलने से पूर्व बार एसोसिएशन ने कचहरी की साफ–सफाई कराने के साथ ही सेनेटाइज भी कराया। बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान ने बताया कि मंगलवार से खुलने वाली कचहरी में होने वाली वकीलों की भीड़़ के मद्दे नजर बार एसोसिएशन की ओर से साफ–सफाई के बाद सेनेटाइज भी करा दिया गया है।
सेनेटाइजेशन के लिए महापौर ने बार एसोसिशन को एक सेनेटाइज मशीन प्रदान की है‚ ताकि सेनेटाइजेशन में कोई परेशानी न हो सके। श्री सचान ने बताया कि विशेष अदालतों में जमानत व अग्रिम जमानतों के करीब 27 प्रार्थना पत्र लम्बित हैं।
पहले दिन इन्हीं प्रार्थना पत्रों पर न्यायिक अधिकारी सुनवाई करके उनका निस्तारण करेंगे। हालांकि अदालती प्रक्रिया शुरू होने से पहले जिला जज ए० के० सिंह ने भी गाइड़ लाइन जारी की है‚ जिसके तहत उन्होंने वकीलों से अपील की है कि अदालत में वही वकील प्रवेश करेगा‚ जिसका मुकदमा सूची बद्ध है।
पत्रावलियों का निस्तारण वीडि़यो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगा। इसके लिए 29 नम्बर कमरे में व्यवस्था की गयी है। प्रार्थना पत्रों पर 48 घंटे के बाद तिथि तय की जायेगी जिसकी सूचना न्यायालय की वेबसाइट पर दी जायेगी।