लॉक ड़ाउन उल्लंघन की धमकी देकर पुलिस पर किसानों को लूटने का आरोप

के. एस. टी, कानपुर संवाददाता।  सचेंड़ी में पुलिस ने लॉक ड़ाउन उल्लंघन में कार्रवाई की धमकी देकर तीन किसानों से डेढ़ लाख रूपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद किसानों पर कार्रवाई की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। लूट का शिकार हुए पीड़ित देर रात तक सचेंड़ी थाने के बाहर बैठाये रखा।

आरोप है कि सचेंड़ी थाना प्रभारी मामले को दबाने में जुटे हैं। सचेंड़ी के कटरा घनश्याम गांव निवासी अशोक सिंह चंदेल किसान हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम वह और गांव के दो किसान खेतों मौजूद थे। कुछ लोग भिड़ी की खरीदारी करने आए थे।

अशोक मुताबिक भिंड़ी बेचने पर उनको करीब डेढ़ लाख रूपये मिले थे। जिसे लेकर तीनों किसान अपने घर जा रहे थे। इस बीच खेत में स्विफ्ट डि़जायर कार से आये थाने के दरोगा वीरेन्द्र‚ सर्वेन्द्र और दो सिपाहियों ने किसानों को रोक लिया।

किसानों का आरोप है कि लॉक ड़ाउन उल्लंघन में कार्रवाई की धमकी देते हुए पुलिस कर्मियों ने डेढ़ लाख रूपये कैश लूट लिया। जब किसानों ने विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने उन्हे बंद करने की धमकी दी और वहां से भाग निकले।

देर रात किसान सचेंड़ी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी अतुल कुमार से मदद की गुहार लगाते रहे। आरोप है कि थाना प्रभारी करीब पांच घंटे तक उन्हे थाने पर ही बैठाये रहे और कोई कार्रवाई नही की।

उल्टा पुलिस मामले को दबाने में जुटी रही। खबर लिखे जाने तक किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *