CISF दरोगा की ईंट से कुचलकर हत्या

पुलिस ने शिवराजपुर में दो हत्यारोपियों को दबोचा‚ गाड़़ी बरामद

के. एस. टी, कानपुर संवाददाता। पनकी थाना क्षेत्र में मिर्जापुर नहर पर शाम ईंट से कूचकर सीआईएसएफ के एएसआई रामवीर सिंह की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, हत्यारे उनकी लाश को नहर में फेंकने के बाद उन्हीं की एसयूवी कार से भाग निकले। यह दृश्य देख रही एक महिला ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पुलिस ने कार का पीछा किया।

शहर से लगभग 30 किमी दूर जीटी रोड स्थिति शिवराजपुर में घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया और कार भी बरामद कर ली। हत्या का कारण एक प्लॉट बताया जा रहा है। एएसआई मूलरूप से मैनपुरी के रहने वाले थे। शताब्दी नगर स्थित सरस्वती अपार्टमेंट में ज्यादातर सीआईएसएफ के अफसर अपने परिवार के साथ रहते हैं।

उन्हीं में एएसआई रामवीर सिंह भी शामिल थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी दिल्ली में नौकरी करती है। बाकी बच्चे यहीं उनके साथ रह रहे थे। रामवीर अवकाश पर थे। सुबह दस बजे वह काम से जाने की बात कहकर अपनी काले रंग की एसयूवी कार निकले थे।

दोपहर 3:30 बजे रामवीर सिंह अपनी गाड़ी में दो अन्य युवकों के साथ मिर्जापुर- पनकी नहर के पास दिखाई दिए थे। उस दौरान वहां पास में चाय की दुकान लगाने वाली एक महिला और जानवर चराने वाले कुछ लोगों ने भी तीनों को देखा था।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दोनों युवकों का एएसआई रामवीर सिंह से झगड़ा हुआ था। इसके बाद उन लोगों ने उनकी ईंट से कूचकर हत्या कर दी।

इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने 112 पर सूचना दी।

जानकारी पर पनकी पुलिस, सीओ कल्याणपुर और एसपी पश्चिमी मौके पर पहुंच गए। तब तक दोनों हत्यारों ने एएसआई का शव नहर में फेंक उनकी कार लेकर जीटी रोड की ओर भागे। पुलिस ने वायरलेस पर सूचना दी।जानकारी पर सभी ओर नाकाबंदी हो गई। इस बीच चौबेपुर पुलिस को काले रंग की उसी तरह की कार दिखाई दी। उन्होंने उसका पीछा शुरू कर दिया। हत्यारे बिल्हौर की ओर भाग रहे थे। इस बीच सूचना पर शिवराजपुर पुलिस अलर्ट हो गई और उसने नाकाबंदी कर दी। वहां पहुंचने पर हत्यारे फंस गए।

उन्हें भागने का कोई रास्ता नहीं मिला। पुलिस ने दोनों हत्यारों को दबोचने के साथ ही वाहन भी बरामद कर लिया। हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ जारी थी।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

इधर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर से शव बरामद कर लिया। घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फॉरेंसिंक प्रभारी डॉ. प्रवीण का कहना है कि उन्हें मौके से दो ईंट मिली हैं जिसमें खून के निशान हैं।

कुछ कांच के टुकड़े मिले हैं जो सम्भवता आपस में मारपीट करने के दौरान वाहन से टूटे होंगे। इसके अलावा एक चप्पल और एक जूता मिला है।

वहां मौके से उन्हें जमीन पर चार जगहों पर खून मिला है। इन सभी के सैम्पल ले लिए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद जानकारी हो सकेगी कि हत्या कैसे और कब की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *