के. एस. टी, कानपुर संवाददाता। पनकी मंदिर में महंतों के बीच तनाव खत्म होने की बजाये बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि मंदिर परिसर में स्थित एक कमरे में कब्जे की नीयत से ताला तोड़़ दिया गया। इस दौरान कंट्रोल रूम की सूचना पर मजिस्ट्रेट और पनकी थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
अफसरों ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देकर चाबी जब्त कर ली है। पनकी मंदिर में दिवंगत महंत रमाकांत की गद्दी को लेकर चल रहा विवाद नहीं रुक रहा है। एक बार फिर से विवाद बढ़ गया और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
एक पक्ष द्वारा मंदिर परिसर में स्थित कमरे का ताला तोड़़ दिया गया। आरोप है कि कमरे का ताला कब्जा करने की नीयत से तोड़़ा गया था‚ जिसकी शिकायत वहां के लोगों ने कंट्रोल रूम को दे दी।
मंदिर परिसर में स्थित कमरे में कब्जे को लेकर एरिया मजिस्ट्रेट और पनकी थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने कमरे की चाबी एसीएम सेवन को सौंप दी।
पनकी थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।