अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने लगाई फांसी

के. एस. टी, मुंबई संवाददाता। अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने आत्महत्या कर ली है। वह 25 साल की थीं. मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित अपने आवास पर प्रेक्षा ने सीलिंग फैन से लटककर आत्महत्या कर ली। अभिनेत्री ने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है।

लेकिन इसमें यह उल्लेख नहीं है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. खबरों के अनुसार लॉकडाउन के बीच काम न मिलने के कारण प्रेक्षा डिप्रेशन में चली गई थी। उन्होंने ने कुछ समय पहले अपने इंटाग्राम स्टोरीज पर लिखा था, सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना।

प्रेक्षा, क्राइम पेट्रोल के अलावा, प्रीता श्मेरी दुर्गाश् और लाल इश्क जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। टीवी सीरियल के अलावा प्रेक्षा थिएटर के लिए भी काम करती थी. उन्होंने मंटो का लिखा नाटक ‘खोल दो’ प्ले किया था जो उनका प्ले पहला  था।

इसे मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद वो ‘खूबसूरत बहू, बूंदें, प्रतिबिंबित, पार्टनर्स, थ्रिल, अधूरी औरत’ जैसे नाटकों में काम कर चुकी थीं. उन्हें अभिनय के लिए तीन राष्ट्रीय नाट्य उत्सवों में फर्स्ट प्राइज मिला था।

चल रहे लॉकडाउन के दौरान टीवी एक्टर्स द्वारा की गई यह दूसरी आत्महत्या है, इससे पहले अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने अपने मुंबई स्थित घर पर सीलिंग फैन से लटक कर आत्महत्या कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *