बारिश ने नगर निगम के नाला सफाई की खोली पोल

के. एस. टी, कानपुर संवाददाता। बारिश ने नगर निगम के नाला सफाई की पोल खोल दी है। नौबस्ता‚ किदवई नगर‚ गोविंद नगर‚ कर्रही‚ जूही‚ बर्रा‚ दबौली आदि इलाकों की सड़़कों पर पानी भर गया। बर्रा हरदेव नगर में घरों व गोविंद नगर में दुकानों में पानी घुसने से लोगों को सामान समेटना पड़़ा। वाहन पानी के बीच बंद हो गए तो खुदी सड़़कों पर वाहन धंस गये। जूही ढाल पर भी पानी भर गया।

बारिश से किदवई नगर इलाके में सड़़कों पर जलभराव हो गया।किदवई नगर की अधिकतर गलियों व सड़़कों पर जलभराव के साथ सीवर भराव भी देखने को मिला। नौबस्ता के सरस्वती नगर‚ नारायणपुरी इलाका टापू बन गया। इसके अलावा अर्रा‚ खाड़ेपुर‚ योगेंद्र विहार इलाकों में भी यही स्थिति रही। इन इलाकों में अधिकतर सड़़कें कच्ची होने के कारण पानी भर गया। जूही इलाके की मलिन बस्तियों में पानी भर गया।

घरों में पानी भरने पर लोग बाहर निकल आये। इसके साथ ही जूही परमपुरवा‚ सफेद कालोनी‚ लाल कालोनी‚ हरी कालोनी‚ पीली कालोनी‚ जूही खुर्द आदि इलाकों में भी पानी भर गया। जूही ढाल पर भी जल भराव हो गया‚ जिसमें एक ड़ीसीएम भी फंस गई। किसी तरह चालक व क्लीनर ने अपना जान बचायी। गोविंद नगर चरन सिंह कालोनी में जल भराव होने के कारण पानी घरों के अंदर तक घुस गया।

गोविंद नगर मार्केट में दुकानों के अंदर पानी घुस गया। दुकान दारों को माल समेटना पड़़ा। यहां पर भी नाले व नालियां उफनाते हुये दिखायी दिये। सड़़कों पर सीवर का पानी बहता हुआ नजर आया। जल भराव के चलते गोविंद नगर में भीषण जाम भी लग गया। जूही गौशाला से साकेत नगर तिराहे जाने वाली रोड़ पर पानी भर गया। मछरिया इलाका भी जलमग्न हो गया।

सड़़कों पर पानी इस कदर भरा कि लोगों को घुटनों तक पानी मंझाना पड़़ा। यहां की कच्ची गलियां राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई। कई दोपहिया वाहन सवार गिरकर घायल भी हो गये। बर्रा के हरदेव नगर में घरों के अंदर तक पानी घुस गया। बेगमपुरवा‚ बाबूपुरवा‚ अजीतगंज‚ बाकरगंज‚ बगाही इलाकों में जलभराव होने से लोगों को पानी से होकर जाना पड़़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *