नामुराद वर्दीधारियों ने दे डाली बेटे को अस्पताल ले जाने की नसीहत
02 Jun
◆ फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थ विक्रेताओं ने छात्र को घंटों मोटर साइकिल से खींचा
◆ नानी के घर से रहा था लौट
◆ माँ गिड़ गिड़ाती रही साहब दिला दो न्याय
के. एस. टी, कानपुर संवाददाता। मादक पदार्थ विक्रेताओं के नशे की अवस्था में कल्याणपुर थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में एक नाबालिग छात्र को मोटर साईकिल में बांधकर पूरे क्षेत्र में घुमाया। जिससें उसकी शारीरिक चोटे अति गंभीर हैं।
पुलिस की बैमनस्थता तो देखिए कि उहोंने पीड़ित का मुकदमा लिखने की बजाय उन्हें अस्पताल में उपचार कराने की उस माँ को नसीहत दे डाली जो अपने बच्चे के न्याय के लिए थाने पहुंची थी।पीड़ित 17 वर्षीय आशीष सोनकर की माँ सुनीता देवी के मुताबिक उनका बेटा कृष्णापुरी स्थित अपनी नानी के यहां दिनांक 31 मई को गया था।
उसके बाद वहां से वापस लौट रहा था कि बी• एस• एस• स्कूल के पास शानू अख्तर, बाबा अख्तर, ओम, कल्लू कबरा, राजा, जानू खान, गोविन्द सोनकर ने रोक कर पहले वुरी तरह पीटा उसके बाद मोटर साईकिल में पीछे रस्सी से बांधकर खींचा।आशीष गार्डन के पास कुछ लोगों को नाबालिग पर दया आ गई। उन्होंने इनसे हमलावरों से उसे छुड़ाकर पीड़ित के घर में सूचना दी।
सूचना पाकर चौकी थाने में उसी अवस्था में माँ घूमती रही किन्तु वहां सिर्फ उन्हें नसीहत ही दी गई कैसी माँ हो बच्चे को घर ले जाओ उसके बाद से आज तक मुकदमा दर्ज नही है।