◆ सोशल मीड़िया में चली-खबर को नजरदांज कर दिया वर्दी धारियों ने
◆ पिसा मामूली सब्जी वाला रोज पीट रहे है दबंग
◆ स्थानीय चौकी मात्र बनी मूक दर्शक
◆ अब एस० एस० पी० पर आसरा पीड़ित पक्ष को
के० एस० टी०, कानपुर संवाददाता। काकादेव थाना क्षेत्र की शास्त्री नगर चौकी के सामने पिछले दिनों प्रेम होजरी के मालिक महेन्द्र तिवारी को लॉक डाउन में दुकान खोलकर सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट व लूट का मामला फिर से गर्मा गया है। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक इस दुकानदार की करतूतों को लेकर स्थानीय भाजपाई पहले से ही नाराज चल रहे हैं।दूसरी तरफ अब पीड़ित सब्जी विक्रेता आये दिन की पड़ने वाली भार से भागकर एस०एस०पी० से न्याय की गुहार करने गया है। घटनाक्रम के मुताबिक 116/694 रावतपुर गांव निवास रवि शंकर गुप्ता जो शास्त्री नगर सब्जी मंडी में आलू का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।दिनांक 28 मई को शाम सात बजे के करीब कथित भाजपा नेता महेन्द्र तिवारी, विजय तिवारी, प्रतीक तिवारी, रितिक तिवारी ने वर्चस्व कायम रखने के लिए रवि गुप्ता को बुरी तरह से पीटा इतना ही नहीं उनकी बिक्री का सारा पैसा छिन लिया था। इसके पूर्व पांच दिन पहले भी सोशल डिस्टेंसिंग का विरोध करने पर इसी सब्जी विक्रेता को शास्त्री नगर पुलिस चौकी के स्टाफ के सामने पीटा गया था।इन सब मामलों में शास्त्री नगर चौकी की ओर से किसी भी तरह का न्याय पीड़ित पक्ष को नही मिल पा रहा है। हालांकि काकादेव थानाध्यक्ष कौशल किशोर दीक्षित ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराकर पीड़ित पक्ष को संतुष्ट करने की कोशिश की।जबकि प्रथम दृष्टया जांच में काकादेव पुलिस के पास इतने सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर बंदी के बावजूद दुकान खुलने के सुबूत थे। उसके बावजूद पुलिस ने उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही क्यों नही की है? जबकि सोशल मीडिया में सरेआम गुंडई की प्रिंटे वायरल हुई है।