●सोशल डिस्टेंसग का पालन न करने वालों के साथ बहुत सख्त रही पुलिस
●मरीजों की बढ़ती संख्या पर उठाया गया कदम
●गंगा बैराज में भीड़ रोकने के लिए हुआ बड़ा खेल
के० एस० टी०, कानपुर संवाददाता। वाहन सवारों को यातायात नियमा वली व सोशल डिस्टेंसिंग के मामले को लेकर कानपुर पुलिस सख्त हो गई है। इसी कड़ी को लेकर आज कोहना थाना क्षेत्र की पुलिस ने दर्जनों चलान किये।
आज शनिवार को उच्चाधिकारियों के आदेश मिलते ही गंगा बैराज व कम्पनी बाग व आजाद नगर व विष्णुपुरी चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर थाना प्रभारी प्रभु कान्त थाना क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग के निर्देश दिये।
इसी कड़ी में रानी घाट चौकी प्रभारी ए० के० तिवारी, गंगा बैराज चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार यादव, अटल घाट चौकी प्रभारी मोहन लाल व कांस्टेबल बल्वेन्दर सिंह, पंकज कुमार, निलम यादव, अवधेश आदि ने अपनी सीमा पर सख्त वाहन चेकिंग कर दर्जनों चालान किये।
इस दौरान ऊंची रसूख वाले ने सोशल डिस्टेंसिंग की सीमा रेखा तोड़ने पर कई रसूख वालों से फोन भी कराए किन्तु वे नियम कायदे में पुलिस के सामने नही टिक सके। थाना प्रभारी प्रभु कान्त ने बताया कि वर्तमान समय में सोशल डिस्टेंसिंग की सवारी व प्राइवेट वाहनों में एक गाइड लाइन शासन की तरफ से दी जा चुकी है।
जिसका पालन करना उनका दायित्व है। इस तरह के ऊपर से आदेश भी है कि इन मामलों में किसी तरह की पैरवी न मानी जाए क्योंकि शहर में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इलाज लॉक डाउन में हुआ है वह चिंता का विषय है।