रेस्तरां खुलते देर नही चलने लगा पीने-पिलाने का दौर
10 Jun
◆हाल-ए-विजय नगर केसरवानी फास्ट फूड बेज बिरयानी
◆सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही धज्जियां
के. एस. टी, कानपुर संवाददाता। शहर में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने की आमजनता से अपील कर रहा है किन्तु दुर्भाग्य कि बात यह है कि कुछ रेस्तरां मालिक कमाई के चलते अपनी दुकान में भीड़ बढ़वाकर घड़ल्ले से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है।
इसी तरह की अनियमितता विजय नगर स्थित केसरवानी फास्ट फूड बेज बिरयानी में देखने को मिली। जहां दुकान के अन्दर ज्यादा से ज्यादा खाने-पीने वाले समा सके इसके लिए दुकान की मेज कुर्सियां हटाकर उन्हें खड़े-खड़े खाने को विवश किया जा रहा है। जबकि खास कस्टमरों को इसी भीड़ में किनारे बिठाकर दारू पीने-पिलाने के भी दौर चलने लगते है।
आपको बताते चलें कि सोमवार से ही शहर के रेस्तराओं को खोलने की इजाजत दी गई। जिसमें दुकानदारों को उनके बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बरकरार रखने के आदेश दिये गये है। जबकि यहां विजय नगर में चर्चित रेस्तरां केसरवानी फास्ट फूड बेज बिरयानी शनिवार को ही खुला रहा। जिसमें धड़ल्ले से कुर्सी, मेज हटाकर दुकान के अन्दर पर्दा डालकर पीने-पिलाने का दौर चलता रहा।
इस दौरान चूंकि कस्टमरों को दोनों चीजें खाने, पीने की एक ही जगह मुहैय्या हो रही थी। जिससे बड़ी मात्रा में दोपहर बाद से ही कस्टमरों की तादाद बढ़ने लगी थी। जो देर रात्रि तक चलती रही यही हाल जब रेस्तराओं को खोलने की छूट सोमवार से मिल चुकी है। ऐसी सूरत में इस तरह के रेस्तराओं की बन आई है। अब वह धड़ल्ले से पैसा कमाने के आगे सोशल डिस्टसिंग की किसी तरह की परवाह नहीं कर रहे है।
हालांकि चूंकि यह चर्चित रेस्तरां केसरवानी फास्ट फूड बेज बिरयानी है। लिहाजा पुलिस भी इस ओर किसी तरह का ध्यान नहीं दे पाती हैं। जिसका फायदा स्थानीय दुकानदार केसरवानी फास्ट फूड बेज बिरयानी उठा रहा है।