ब्राह्मण-ठाकुर की पोस्टिंग में योगी सरकार सबसे आगे!

कानपुर में डी०एम० -एस०एस०पी० जैसा प्रमुख ओहदा ब्राह्मणों के पास

क्षेत्राधिकारियों में भी दोनों वर्गों का बराबर-बराबर बंटवारा

थाने-चौकियों में भी वाद हावी

के. एस. टी, कानपुर संवाददाता। कानपुर में जातिवाद, भाई-भतीजा वाद से कोई भी सरकार बच नहीं सकी है। ऐसी ही उंगली वर्तमान की योगी आदित्यनाथ सरकार पर उठने लग गई है। योगी सरकार पर आरोप कि सूबे की राजधानी लखनऊ, कानपुर, बनारस आदि प्रमुख जनपदों पर थाने-चौकी की तैनाती हो या उच्च पदों पर पदासीन अधिकारियों में सबसे अधिक विश्वास ब्राह्मण व ठाकुरों पर ही जताया गया है।

जबकि तीसरे पायदान पर पिछड़ा वर्ग व चौथे में अनुसूचित जाति- जनजाति का समावेश किया गया है। पूर्व की अखिलेश सरकार में हावी रहने वाले यादव की तैनाती पर तो फूंक-फूंक कर कदम रखा गया है ताकि यह कही भी हावी न रह पाए। कानपुर में एस०एस० पी० व डी०एम० जैसे अहम ओहदों पर ब्राह्मण की ही नियुक्ति है।

हालांकि जहां तक यहां के एस० एस० पी० अनन्त देव तिवारी की बात है तो हाफ इनकाउंटरो के मामले में यहां के अपराध जगत में दहशत बनाकर श्री तिवारी ने लम्बे समय तक एक ही जनपद में रहने का इतिहास अपने करीब लाने की कोशिश की है। ययोगी आदित्यनाथ सरकार को सबसे पहले धेरने का काम प्रदेश के चर्चित अमिताभ ठाकुर की पत्नी डॉक्टर मूतन ठाकुर ने किया है।

उन्होने सूचना के अधिकार के तहत प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थानों की जो सूची 25 जून 2019 की दर्शा कर सरकार को घेरने का काम किया है। जिसमे लखनऊ के 43 थानों में 14 पर क्षत्रिय 11पर ब्राह्मण व पिछड़ा वर्ग 8 पर अनुसूचित जाति तथा एक मुस्लिम की नियुक्ति दर्शाई गई। 

इधर कानपुर में अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह, पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल, जबकि डी०आई०जी/एस०एस०पी और जिलाधिकारी जैसे प्रमुख ओहदों पर अनन्त देव तिवारी, डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी दोनों ब्राह्मण हैं। जिसमें ए०डी०जी० की एडिशनल एस०पी० रत्ना पाण्डेय ब्राह्मण है।

इसके अलावा कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, कोतवाली राकेश कुमार पाण्डेय, नजीराबाद में गीतांजलि सिंह, छावनी में रामकृष्ण चतुर्वेदी, गोविन्द नगर मनोज कुमार गुप्ता, स्वरूप नगर अजीत कुमार, बाबूपुरवा आलोक सिंह, कलेक्टर गंज श्वेता यादव, घाटमपुर रवि कुमार सिंह,

बिल्हौर देवेन्द्र मिश्रा, सीसामऊ त्रिपुरारी पाण्डेय, हृषिकेश यादव, भगवान सिंह, सुरेन्द्र यादव आदि क्षेत्राधिकारी है। जिसमें ब्राह्मण ठाकुर ही कानपुर नगर में ज्यादा हावी है। इसी प्रकार से थानों में घाटमपुर सच्चिदान्द त्रिपाठी, काकादेव कौशल किशोर दीक्षित, कल्याणपुर अजय सेठ,

पनकी विनोद कुमार सिंह, कोहना प्रभुकान्त, नवाबगंज रमाकान्त पचौरी, ग्वालटोली विजय कुमार पाण्डेय, सीतामऊ मुकेश वीर सिंह, बिल्लौर संतोष अवस्थी, बिठूर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, शिवराजपुर महेश यादव, चौबेपुर विनायक तिवारी, बर्रा रणजीत राय, नौबस्ता आशीष कुमार शुक्ला, गोविन्द नगर अनुराग मिश्रा, फजलगंज अमित सिंह तोमर, बजरिया राममूर्ति यादव, बिधनू पुष्पराज,

कैंट आदेश चंद्रा, चकेरी राम कुमार गुप्ता, चमनगंज रवि श्रीवास्तव, कलेक्टर गंज राजेश पाठक, हरबंस मोहाल सतीश कुमार सिंह, जूही संतोष कुमार आर्य, ककवन देवेन्द्र कुमार रावत, कर्नलगंज देवेन्द्र विक्रम सिंह, किदवाई नगर धनेश प्रशाद, कोतवाली संजीव कान्त मिश्रा,

महाराजपुर राघवेन्द्र सिंह, मूलगंज प्रदीप कुमार, नरवल राम अवतार, नजीराबाद मनोज रघुवंशी, अरमापुर अजीत कुमार वर्मा, फीलखाना सतीश चन्द्र साहू, रेल बाजार दभीबल तिवारी, रायपुरवा सुशील कुमार योगी, संचेती मुकेश सोलंकी,

सचेंडी अतुल कुमार सिंह, स्वरूप नगर अश्वनी पाण्डये, अनवरगंज दिलीप कुमार बिन्द, महिला थाना वर्ष इसी प्रकार चौकियों में भी ब्राह्मण-ठाकुर पर ही विश्वास जताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *