शादी के कार्यक्रम में नशेबाजी का तांडव, चाचा ने भतीजे की जान ले ली
16 Jun
के. एस. टी,कानपुर देहात संवाददाता। कानपुर देहात में डेरापुर क्षेत्र के मौजपुर गांव में सोमवार की रात एक शादी समारोह के दौरान नशेबाजी में चाचा-भतीजे में विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर चाचा ने भतीजे के सिर पर ईंट मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौजपुर गांव संतोष कठेरिया की बेटी रेखा की सोमवार को शादी थी। ककोर, औरैया से बरात आई थी। संतोष उसका भाई प्रकाश, कैलाश और गजराज बरातियों की अगवानी में लगे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे प्रकाश के बेटे पवन उर्फ चिंटू (38) का नशेबाजी को लेकर चाचा कैलाश से झगड़ा हो गया।
मामला बढ़ने पर कैलाश ने पास पड़ी ईंट उठाकर पवन के सिर पर मार दी। इससे पवन लहूलुहान होकर सड़क पर गिर और कैलाश मौके से भाग गया। परिजन घायल पवन को सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने बताया कि पवन परिवार के साथ आठ साल से रनियां में मामा के साथ रहकर राजमिस्त्री का काम करता था।