गणेश जनसेवा कल्याण समिति ने प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय जी को श्री गणेश जी की मूर्ति भेंट की

के० एस० टी,अकबरपुर कानपुर देहात संवाददाता। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में किए गए थानाध्यक्षों के फेरबदल क्रम में रसूलाबाद थाना प्रभारी रहे तेजतर्रार, ईमानदार व मिलनसार प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय के विगत दिनों अकबरपुर थाना स्थानांतरण होने पर रसूलाबाद थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व आम जनता में मायूसी का आलम छाया हुआ है।

जहां पर आज गणेश जनसेवा कल्याण समिति के प्रबंधक गणेश शंकर त्रिवेदी ने अकबरपुर कोतवाली मे प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय को गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत सम्मान किया।

बता दें कि मंगलपुर, रसूलाबाद थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक के पद पर आसीन रहे तेज तर्रार, कर्मठ तथा मिलनसार थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय द्वारा आम जनता के साथ किए गए मित्रवत व्यवहार अपराधियों व अपराध पर अंकुश पाने में मिली।

सफलता के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा अकबरपुर कोतवाली थाना प्रभारी बनाए जाने पर रसूलाबाद क्षेत्र की आम जनता में मायूसी छा गई हैं। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि सरकार की मंशा अनुसार अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाना उनकी प्रथम प्राथमिकता है।

जबकि संभ्रांत व्यक्तियों से अथवा आम जनमानस के साथ मित्रवत व्यवहार रखकर उनका सहयोग प्राप्त कर क्षेत्र में अमन चैन लाना है जहां पर आने वाले पीड़ित व्यक्तियों के साथ हमेशा उचित न्याय किया जाएगा।

जबकि अपराधी व अराजक तत्व पर नकेल कसना उनकी जिम्मेदारी है। किसी को भी कानून के विरुद्ध कृत्य करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *