ट्रांसपेरेंट साड़ी में रश्मिका मंदाना का किलर लुक, लिखा मैं केवल उनके कारण ही जीवित हूं
21 May
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह लगातार फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। इसी बीच रश्मिका ने अपना बेहद ही शानदार लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया और साथ ही अपने मन की बात भी बताई, जो बेहद ही इमोशनल है।
रश्मिका का लुक:- रश्मिका ने ब्लैक रंग की साड़ी के साथ बेहद ही स्टाइलिश ट्रांसपेरेंट ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। रश्मिका ने साड़ी के साथ सिंपल लुक अपनाया है, जिससे उनक खूबसूरती और भी ज्यादा निखरकर सामने आ रही है। इस लुक के साथ रश्मिका ने सुपर स्ट्रेट हेयर स्टाइल कैरी किया है और अपनी मंद-मंद मुस्कान से फैंस का दिल जीत लिया है।
रश्मिका का पोस्ट:- रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर लुक के साथ कैप्शन में बेहद भावुक नोट लिखा। रश्मिका ने लिखा थोड़ी देर बाद मैं फिर से रेड कार्पेट पर वापस आ गई इतना सारा प्यार बरसने से मेरा दिल बहुत खुश हो गया। मैं बस आपको दिखाना चाहती थी कि मैंने उस दिन क्या पहना था मेरी टीम को सबसे बड़ा धन्यवाद उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। इन अविश्वसनीय रूप से कठिन, व्यस्त दिनों में मैं केवल उनके और अपने परिवार के कारण ही जीवित रह पाती हूं। आप सभी को हग-हग करके प्यार।
फैंस के रिएक्शन:- रश्मिका के इस लेटेस्ट लुक पर फैंस जमकर प्यार बसरा रहे हैं। एक फैन ने लिखा बहुत खूबसूरत लुक एक और फैन ने लिखा क्रशमिका-आंखें एक और फैन ने लिखा बहुत सुन्दर तो वहीं कई फैंस फायर और लाल दिल वाले इमोजी बरसा रहे हैं।
रश्मिका का वर्कफ्रंट:- फिल्म स्त्री 2 और मुंजा की सफलता के बाद दिनेश विजन ने अपनी अगली हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा की घोषणा की है। यह फिल्म दीवाली 2025 में रिलीज हो सकती है। ‘थामा’ में रश्मिका मंदाना के साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसका निर्देशन आदित्य सर्पोटदार कर रहे हैं।