झमाझम बारिश से कई इलाके जलमग्न

के० एस० टी०,शुक्लागंज संवाददाता। शुक्रवार भोर पहर हुई झमाझम बारिश के कारण नगर के कई मोहल्ले टापू की शक्ल में तब्दील हो गये। शहरी आबादी के साथ ग्रामीण इलाकों में जलभराव की समस्या के कारण सैकड़़ों राहगीर जूझते रहे।

भोर पहर पांच बजे अचानक झमाझम बारिश ने अपना दमखम दिखाया। सबुह से शुरू हुई बारिश लगातार तीन घंटे तक होती रही। बारिश के चलते सुबह का मौसम खासा नमी भरा रहा।

लोगों को भी उमस भरी गर्मी से राहत मिली लेकिन बारिश के कारण नगर के कई मोहल्ले जलभराव से टापू की शक्ल में तब्दील हो गया। रामकली मार्ग पर घुटनों तक भरा पानी होने के कारण सैकड़़ों भवन स्वामियों को जलभराव से ही गुजरना पड़़ा।

इसी तरह सर्वोदय नगर में आंध्रा बैंक वाले मार्ग में नाला चोक होने के कारण सड़क पर सीवरज का पानी भरा रहा। आस–पास के घरों में गंदा पानी भरने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़़ा।

गंगानगर‚ श्रीनगर‚ मंशाखेड़़ा‚ रामनगर‚ साकेतपुरी आदि इलाकों में भी जलभराव के कारण आवागमन बाधित रहा। लोग जलभराव की समस्या को देख कर पालिका को कोसने से बाज नहीं आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *