अटल घाट की तर्ज पर बनेगा सिद्धनाथ घाट, अगले माह से निर्माण, 10 मार्च तक जारी होंगे ई-टेंडर

कानपुर नगर, संवाददाता। कानपुर में नगर निगम अटल घाट की तर्ज पर बाबा सिद्धनाथ घाट बनवाएगा। गंगा आरती के लिए भी विशेष तरह के चबूतरे बनेंगे। इस कार्य के लिए 10 मार्च तक ई-टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। अगले महीने से ही निर्माण शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। लागत 10.42 करोड़ रुपये है। डेढ़ साल में निर्माण पूरा होगा। नगर निगम ने पिछले साल चार करोड़ रुपये से सिद्धनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया था।

जाजमऊ में राष्ट्रीय राजमार्ग मोड़ पर भव्य गेट, चार लेन की सड़क, फुटपाथ, नालियां, आकर्षक स्ट्रीट लाइटें, मूर्ति, हरा-भरा पार्क, फव्वारे, बेंच आदि लगवाई गई हैं। इससे भक्तों का बाबा के दरबार तक आवागमन सुमन हो गया है। इसी बीच शासन ने मुख्यमंत्री वैश्विक नगर योजना के तहत सिद्धनाथ घाट का सुंदरीकरण कराने का प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया।

सी एंड डीएस से कराया जाएगा निर्माण:- साथ ही निर्माण के लिए नगर निगम को पहली किस्त के रूप में 5.26 करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिए। तय हुआ है कि जल निगम (नगरीय) की निर्माण इकाई सीएंडडीएस से निर्माण कराया जाएगा। वाजिदपुर में बाबा सिद्धनाथ घाट का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने के उद्देश्य से सीएंडडीएस ने डीपीआर तैयार करने के साथ ही टेंडर भी आमंत्रित किए हैं।

10 मार्च तक आमंत्रित किए गए हैं ई-टेंडर:- सीएंडडीएस के परियोजना प्रबंधक सर्वेश वर्मा ने बताया कि ई-टेंडर 10 मार्च को शाम चार बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। उसी दिन शाम पांच बजे तकनीकी बिड खोली जाएगी। इनकी जांच के बाद फाइनेंशियल बिड खुलेगी। मार्च में ही एल-1 टेंडर डालने वाले ठेकेदार को कार्यादेश जारी कर निर्माण शुरू कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री वैश्विक नगर योजना के तहत सिद्धनाथ घाट का सुंदरीकरण कराया जाएगा। भव्य निर्माण के लिए शासन ने धन भी आवंटित कर दिया है।

-सुधीर कुमार, नगर आयुक्त

अटल घाट की तर्ज पर सिद्धनाथ घाट बनवाया जाएगा। इस कार्य के लिए 10 मार्च तक ई-टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। निर्माण इकाई सीएंडडीएस है। अगले महीने निर्माण शुरू कराने की योजना बनाई गई है।  – एसएफए जैदी, मुख्य अभियंता, नगर निगम