◆अपर जिलाधिकारी ने पुलिस के साथ मिलकर चलाई जन जागरूकता यात्रा
◆समस्त जनपद में कोविड-19 के नियमों का पालन करने की मुहिम
◆चालान करने की बजाय पहले समझा कर दी जा रही है चेतावनी
के० एस० टी०,उन्नाव संवाददाता।कोविड-19 नियमों के नियमों की आवाज जन-जन तक गांवों में पहुंचाने के लिए अपर जिलाधिकारीे दिनेश सिंह वर्दी धारियों के साथ चौराहे-चौराहे पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर करने की सलाह रोक-रोक कर राहगीरों व वाहन सवारो को दे रहे है।
उन्होंने अपील की है कि कोरोना की बड़ी जंग में समस्त जनपद वासियों को बड़े धैर्य से एकजुट होकर लड़ाई करनी होगी। तभी हम इस महामारी से यह जंग जीत सकेंगे। अपर जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने गत दिनों मराला चौराहा में चौकी प्रभारी राजेश शर्मा को लेकर एक जन जागरूकता पद यात्रा की।
जिसमें योद्धा की तरह कोरोना संक्रमण से रहने की सलाह जन-जन तक पहुँचाने की कोशिश की गई। इस दौरान मुंह में मास्क न लगाने वालो के चालान करने की वजह उन्हें समझा-बुझाकर अगली बार मार्क्स न लगाने पर जुर्माना करने की चेतावनी दी गई।
इस जन जागरूकता मुहिम के चलते लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ाई जीतने की एक मुहिम सी समस्त जनपदों में दिखने लगी है।