कभी खुशी कभी गम के माहौल में सेवानिवृत्त लेखपालों को दी विदाई

अपर जिलाधिकारी बोले दूर कहां हुए अब तो मिलेगा अनुभव

साथियों ने लादा फूल मालाओं से

तहसीलदार ने भी हौसलाफ्जाई की

के० एस० टी०,शुक्लागंज संवाददाता। तहसील में तीन लेखपालों की सेवा निवृत्त विदाई समारोह में कभी खुशी कभी गम के माहौल में आंखें छलछला गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए.

कहा कि बड़े फक्र की बात है कि इतने वर्षों तक अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने के बाद अब सीनियर सिटीजन्स की तरह आराम का मौका मिल रहा है।

सेवानिवृत्त होने वाले यह न सोचें कि उनका हमजोलियों व उच्चधिकारियों से साथ छूट रहा है। ऐसा कदावी नही है। वह जब चाहे तब आकर कार्यालय में उनसे व साथियों से मिलकर अपने अनुभव सलाह रूप में दे सकते हैं।

आपको बताते चलें कि तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात चन्द्र भूषण, विनोद कुमार द्विवेदी, परमेश्वर दत्त मिश्रा तीनो के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह रखा गया था। जिसके मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी दिनेश सिंह थे।

जबकि समारोह की अध्यक्षता तहसीलदार ओमप्रकाश शुक्ला संचालन नायाब तहसीलदार रजनीश बाजपेई कर रहे थे। इस दौरान सेवा निवृत्त लेखपालों को सहयोगी कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया।

जिसमें अपने अधिनस्थों व उच्चाअधिकारियों का अपने प्रति वर्ताव देख इन लोगो की आँखे नम हो गई। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में गमगीन माहौल की खुशी में बदला।

रिपोट:- जितेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *