ईद-उल-अजहा बकरा ईद के दिन मस्जिद में सिर्फ 5 लोग करेंगे नमाज अदा गुलफाम अल्वी
01 Aug
के० एस० टी०:-एक पहल सोसाइटी अध्यक्ष गुलफाम अलवी ने ईद के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुये। बताया मुस्लिम समुदाय का यह खास त्यौहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद ईद उल अजहा मनाया जाता है।
हमारे मुल्क में कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार जिला अधिकारी जी व धर्मगुरु शहर इमाम जी और शहर काजी जी ईद उल अजहा सादगी से मनाने का ऐलान किया गया है।
अध्यक्ष गुलफाम अल्वी ने अपील की सभी क्षेत्रवासियों से जिला गाजियाबाद के अलग-अलग मस्जिदों में टाइम मुकर्रर किया गया है। मस्जिद में सिर्फ पांच लोग नमाज अदा करेंगे बाकी लोगों को अपने घरों में नमाज पढ़ने को कहा गया है।
सभी लोग पर्दे के एतबार से कुर्बानी की जाएगी किसी भी तरह भीड़ इकट्ठा नहीं करने की गुजारिश व लोगों से अपील की कुर्बानी करते वक्त हर धर्म हर जाति का.
ध्यान रखते हुए अपने जीव को जीवा करें कुर्बानी करने के बाद जो जीप का खून व खाल और मलवा उसको नगर निगम द्वारा डोर डोर जो गाड़ियां जा रही हैं या नगर निगम द्वारा गड्ढे खोदे जा रहे हैं उनमें दबाया जाए सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये