शहर में त्योहारों के चलते बाजारों में भीड़

के० एस० टी०,उन्नाव। ईद-उल-अजहा और रक्षाबंधन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को लोगों ने खरीदारी की। शनिवार को बकरीद और सोमवार को रक्षाबंधन त्योहार है। लेकिन कोरोना को लेकर साप्ताहिक बंदी के चलते लोगों ने शुक्रवार को आवश्यक खरीदारी की। हालांकि प्रशासन ने बकरीद के लिए शुक्रवार को बाजार खोलने की छूट दी थी। वहीं, रक्षाबंधन के लिए रविवार को राखी और मिठाई की दुकानें खोलने की छूट दी है। त्योहार के लिए खरीदारी के लिए शुक्रवार को सदर बाजार, धवन रोड बाजार, स्टेशन रोड मार्केट, वीडी मार्केट सहित अन्य बाजारों में लोगों ने त्योहार के लिए जरूरी खरीदारी की। बकरीद के लिए लोगों ने कपड़े, खोया, सूतफेनी, सिवईं, नमकीन व अन्य खरीदारी की। वहीं, कॉस्मेटिक की खरीदारी के लिए वीडी मार्केट में चहल-पहल रही।

◆  चौदह दिन से बंद आधा सदर बाजार खुला

शहर के प्रमुख कपड़ा विक्रेता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण 14 दिन से बंद धवन रोड व सदर बाजार का करीब आधा हिस्सा शुक्रवार को खोल दिया गया। हॉटस्पॉट की अवधि पूरी होने पर वीडी मार्केट भी चौदह दिन बाद खुला। इससे सदर बाजार व धवनरोड बाजार में काफी चहल पहल रही। ग्राहकों के आने और बिक्री होने से व्यापारी भी खुश नजर आए।

◆  बारिश ने फीकी की बाजारों की रौनक

त्योहार के लिए आवश्यक सामग्री की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ जुट रही थी। इसी दौरान दोपहर को तेज बारिश शुरू हो गई। बाजारों व मार्ग पर जलभराव होने से बाजार की रौनक फीकी हो गई। हालांकि बारिश रुकने के कुछ घंटे बाद करीब तीन बजे से जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *